बैल चोर को ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई घटनास्थल पर ही हुई मौत
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार कि रिपोर्ट // विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत से ताजा मामला आ रहा है जहां इन दिनों गाय भैंस चोरी अक्सर पंचायत में होती रहती है इसी कड़ी में दिनांक 31 जुलाई रविवार की रात्रि सुखदेव लाल साहनी वार्ड संख्या 9 निवासी के दरवाजे पर से रात के समय में करीब 2:00 बजे बैल चोरी करने चोर पहुंचा चोरी करते ही रंगे हाथ लोगों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी । धुनाई इतनी की गई कि चोर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । लोगों ने बताया कि पूर्व में भी लक्ष्मी महतो जो कि वार्ड सात के निवासी हैं उनके यहां से भी भैंस की चोरी कर ली गई थी, वैसे पंचायत में गाय भैंस व अन्य पालतू पशु की चोरी आम बात हो गई है । थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौड़ी ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ भोला पिता मोहम्मद ओली, साकिम-एग वार्ड 45 , थाना मुफस्सिल बेगूसराय के रुप में हुई है ।
विज्ञापन
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!