Breaking News

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन विभूतिपुर अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया



 अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट //  विभूतिपुर मे बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन विभूतिपुर अंचल कमेटी की ओर से प्रखंड कार्यालय पर कांग्रेस शशिकांत झा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य रामदयाल भारती ने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बावजूद देश में गरीबी बढ़ी है गरीबो दिन 9 दिन और गरीब हुए हैं और वही कारपोरेट की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ सार्वजनिक संपत्ति बेची जा रही है सरकार अमीरों का चौकीदार बन कर रह गई । अग्नीपथ योजना लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है सभा को बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल मंत्री क्रांति कुमार राजेंद्र मालाकार सिया प्रसाद यादव वासुदेव पौदार किसान नेता  राम आशीष महतो कृष्णमूर्ति राम उदय   मां तो आदि ने संबोधित किया प्रदर्शन का आयोजन 16 सूत्री मांगों को लेकर किया गया था प्रमुख मांगों में प्रमुख मांगों में आलमपुर कोदरिया गंगोली मंदा आलमपुर कोदरिया विभूतिपुर पूरा पंचायतों के मनरेगा मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान चकरी पंचायत में जेसीबी और ट्रैक्टर से काम करने वाले एजेंसी पर कार्रवाई करने तथा राशि पर रोक लगाने भूमिहीनों को बांस गीत पर्चा देना प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धांधली पर रोक लगाने पेंशन धारियों को ₹3000 पेंशन प्रतिमाह करने बोरिया  पंचायत के वार्ड 4 में नल जल योजना से वंचित महादलित परिवार जिला बक्सर परिवार को जलापूर्ति की गारंटी करने तथा गलत एमबी करने वाले इंजीनियर को कार्रवाई करने एवं चक हबीब बैल चोर हत्याकांड मैं बैल मालिक सुखलाल साहनी को दोष मुक्त करने की मांग शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!