मजदूरी दो गुनी करने मजदुरी के भुगतान आदि विभिन्न मांगों को लेकर कोदारी दौरी शक्ति संगठन दिल्ली रवाना
वैशाली: मनरेगा में मजदूरों को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन काम देने मजदूरों की मजदूरी दो गुनी करने मजदुरी के भुगतान आदि विभिन्न मांगों को लेकर कोदारी दौरी शक्ति संगठन के तत्वावधान में सैकड़ों मनरेगा मजदूरों का जत्था पातेपुर से सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। वे सभी 3 और 4 अगस्त को दो दिवसीय धरना प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे।जाने के क्रम में पुर्व जिला पार्षद सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारक चौधरी ने बेला दम गांव स्थित अपने आवास परिसर में मनरेगा मजदूरों का स्वागत किया धरना प्रदर्शन में जा रहे सभी मजदूर को रास्ते में खाने का लिए चुड़ा मिठा, नमकीन पानी का बोतल आदि उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पुर्व जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा पर हमला किया जा रहा है।कोवीड 19 और उसके बाद के लाकडाउन के दौरान आय और आजीविका संकट को कम करने में मनरेगा दोवारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर निर्माण करने की बजाए केंद्र सरकार राज्य सरकारों को फंड जारी करने में देरी कर रही है जिससे जिससे मजदूरों का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार के पास दस हजार करोड़ रुपए से अधिक की मजदूरी लम्बित है। इस अवसर पर तारक चौधरी,संजीत कुमार सहनी, रंजन कुमार,सुधा देवी,प्रमीला देवी,राजो देवी, प्रेमसागर यादव,रीता देवी , बब्लू कुमार, आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!