Breaking News

गलत मुकदमे में फंसाया महिला ने वैशाली एसपी से लगाई न्याय की गुहार


वैशाली
जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खानपुर पकड़ी गांव में एक विधवा महिला को गलत मुकदमे में फंसा देने का मामला सामने आया है जिसको लेकर महिला ने वैशाली एसपी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विधवा महिला के पति की पिछले 10 वर्षों पूर्व उसकी देहांत हो गई थी। ससुर के 3 पुत्र होने के नाते विधवा महिला जब अपने हिस्से की मांग शुरू की तभी से विधवा महिला को ससुर और देवर के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला किसी तरह अपने बच्चे को पाल पोस कर कामयाब बनाई। इधर कुछ महीने पूर्व से उसके ससुर के द्वारा विधवा महिला के हिस्से की जमीन बेच दिया गया। जब विधवा महिला के द्वारा हिस्से की मांग की गई तो सभी ने साजिश के तहत बैंक से पैसे निकाल कर ला देने का हवाला देकर विधवा महिला एवं उसके पुत्र के अकाउंट में 30 ₹30 हज़ार करके दो बार भेज दिया और पैसे की निकासी करवा कर उनलोगो ने ले लिया।

जब महिला के द्वारा हिस्से का पैसा मांग किया गया तो गलत तरीके से एटीएम का फर्जीवाड़ा कर पैसे अकाउंट में डाल लेने का आरोप विधवा महिला पर लगाया गया जिसको लेकर महिला और उसके बच्चे दहशत में हैं। 

विधवा महिला खानपुर पकरी गांव निवासी स्वर्गीय संतोष सिंह की पत्नी बताई गई है जो पति की तकरीबन 10 वर्ष पूर्व देहांत हो गई। इस संबंध में पीड़िता महिला चंचला देवी ने बताया कि ससुर हरि नारायण सिंह पिता स्वर्गीय कारी सिंह एवं उनके पुत्र मुन्ना कुमार एवं उनके एक और पुत्र के द्वारा हिस्से की सात कट्ठा जमीन को बेचकर पैसे को रफा दफा कर लिया गया। जब विधवा महिला चंचला देवी के द्वारा हिस्से का पैसा मांग किया गया तो उन लोगों ने गलत मुकदमे में फंसा देने का धमकी दिया यहां तक की देवर मुन्ना सिंह दिव्यांग होने का हवाला देते हुए बैंक से पैसे निकासी कर बैंक से ला देने का हवाला देते हुए अकाउंट में पैसा डाल दिया और निकासी करवाकर पैसा भी ले लिया और विधवा महिला के प्रति उन लोगों ने षड्यंत्र के तहत महिला और उसके पुत्र को झूठे मुकदमे में फसा दिया। जिसको लेकर विधवा महिला ने वैशाली एसपी एवं बिदुपुर थाने पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!