Breaking News

पूर्व विधायक की माता का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन


वैशाली:
महुआ के पूर्व विधायक रविंद्र राय की मां का निधन सोमवार को पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को उनके पैतृक स्थान महुआ सिंहराय पश्चिमी में मृत आत्मा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर के कोनहरा घाट पर किया गया।

महुआ के पूर्व विधायक रविंद्र राय की माता 85 वर्षीय रामपरी देवी का निधन इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई। बताया गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर घर वाले इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, प्रो वेद प्रकाश पटेल, अजय भूषण दिवाकर, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, व्यापारी संघ के अमर कुमार गुप्ता, डॉ वी दयाल सिंह, डॉ आरपी सिंह, मनीष यादव, सुनील रविदास आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय पूर्व विधायक के घर पहुंचकर मृत आत्मा को नमन किया। उन्होंने इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को धैर्य और साहस रखने के लिए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!