Breaking News

जहर देकर हत्या के मामले में एक चिकित्सक समेत कई अन्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग-सहदेई ओपी क्षेत्र के विक्रपुर के एक व्यक्ति को जहर दे कर हत्या कर देने के मामले में एक चिकित्सक समेत कई अन्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी मृतक कुमार अमिताभ उर्फ राजू झा के भाई विवेक कुमार झा ने दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है कि उसका भाई सहदेई के स्टेशन चौक स्थित जय मां धनमा हेल्थ केयर में प्रैक्टिस का काम करता था। जिसे चिकित्सक सह संचालक डा. महेश राय अपने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से जहर देकर उनके भाई को हत्या कर दिया। हत्या कर देने के बाद शव को एंबुलेंस से घर पर लाकर भाग गया। उधर घटना को लेकर ओपी प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि कुमार अमिताभ उर्फ राजू झा के मौत मामले में डा. महेश राय और अन्य कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द ही कांड में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!