नव निर्वाचित मुखिया और उप-मुखिया के तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण संपन्न
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड सभागार में आयोजित महनार प्रखण्ड त्रिस्तरीय पंचायती राज के नव निर्वाचित मुखिया और उप-मुखिया के तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण संपन्न हो गया।प्रशिक्षण में डीपीआरसी के प्रशिक्षक कुमार सानू के ने वितीय कार्य की विस्तृत जानकारी दिया।विभिन्न आईटी एप्लिकेशन के बारे में भी स्लाइड के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया।डीपीआरसी के प्रशिक्षक उमा कुमारी ने ई ग्रामस्वराज योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों का सामुहिक फ़ोटो लिया गया।इस प्रशिक्षण की शुरूआत डीपीआरसी के प्रशिक्षक कुमार सानू,उमा कुमारी,मुखिया और उप-मुखिया के सामूहिक प्रार्थना के साथ की गई।इस प्रशिक्षण में मुखिया प्रीति कुमारी,अनिल कुमार साह,सुधा कुमारी,संगीता सिंह,अशोक कुमार सिंह,मधु कुमारी,मालती देवी,प्रियंका कुमारी,राम शंकर चौधरी,सावित्री देवी,अखिलेश राय,साधना कुमारी,सनोवर निशात,सविता कुमारी,प्रीति कुमारी,उप-मुखिया धनवंती देवी,वेदमिया देवी,प्रियंका देवी,रंजु कुमारी,रामेन्द्र कुमार सहनी,अनिल पासवान,रिंकु कुमारी,वीणा देवी,रागनी देवी,गुड्डु देवी,मिथलेश कुमार सिंह,जुली सिंह,रघुवंश महतो आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!