Breaking News

अपनी पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन


वैशाली:
पातेपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज अजीजपुर चांन्दे पंचायत के पंचायत भवन परिसर में स्थानीय मुखिया पिंकी देवी की अध्यक्षता में अपनी पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे पंचायत से विभिन्न मामलों के कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों मामलों को मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मौखिक रूप से ही निपटा दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद, समाजसेवी ताड़ा पासवान, महिला पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी, पंचायत सचिव, वीरेंद्र प्रसाद राय, तकनीकी सहायक प्रत्युष राज,राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार, पंचायत रोजगार सेवक बरुण कुमार सिंह,प्रखंड कृषि सलाहकार निलमणी, सरपंच गीता देवी,उप सरपंच टुनटुन पासवान, न्याय मित्र ओम प्रकाश, न्याय सचिव श्रवण कुमार पासवान, पूर्व मुखिया अशर्फी मंडल,पैक्स अध्यक्ष जीतनारायन मंडल, सभी वार्ड सदस्य के साथ ही सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न मामलों के कुल 39आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सबसे अधीक प्रधानमंत्री आवास योजना के15आपुर्ती 4भूमि बिबाद 3बिद्धुत बिभाग 1लघु जल संसाधन विभाग 1,ग्रामिण कार्य विभाग 2,बाल विकास विभाग1स्वासथ्य बिभाग2 समाज कल्याण विभाग 1कृर्षि विभाग 1मनरेगा4, अन्य मामलों के 4 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त हुए आवेदन को कारवाई के लिए सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!