एडीजी पारसनाथ साथ में वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष महुआ थाने का किया औचक निरीक्षन
वैशाली: महुआ थाना पहुंचे एडीजी पारसनाथ साथ में वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष थाने का किया औचक निरीक्षन।थाने पर महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस निरीक्षक सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह थाना के अवर निरीक्षक परशुराम सिंह, अजीत श्रीवास्तव, रामाशंकर साह, संतोष पंकज आशुतोष शुक्ला पुष्पराज शर्मा आदि पुलिस पदाधिकारी मौजुद। एडीजे पारसनाथ ने बतलाया की पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर महुआ थाना का विशेष कांड खास कर हत्या लूट फिरौती महिलाओं के साथ हो रहे घटना मध निषेध जैसे महत्वपूर्ण कामों की समीक्षा किया गया जिसमें खासकर केस के अनुसंधान से भी बात की गई और उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिया गया वहीं महुआ थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना को एडीजी ने सभी लंबित कांडों को जल्द से जल्द निपटारा करने और वारंटीओं पर नकेल कसने का निर्देश दिया। वही एडीजी ने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद थाने के अवर निरीक्षक पूजा कुमारी से विशेष जानकारी ली और महिलाओं के प्रति कुछ सुझाव भी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!