हल्की वर्षा से ही ताजपुर की सड़कों पर जलजमाव, नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था हो-माले
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
जलप्लावित सड़कों के किनारे वर्षात तक कच्चा नाला और वर्षात बाद इसे ही पक्का नाला बनाई जाये :- बंदना सिंह
समस्तीपुर // हलकी वर्षा से ही ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र की करीब तमाम सड़कें जलप्लावित हो चुकी है इसे लेकर स्थानीय निवासियों, राहगीरों, वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जबकि नाला निर्माण के लिए नगर परिषद को आवंटित किया गया राशि बेकार पड़ा है यह अधिकारियों का मनमाना व्यवहार है और इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी ।
बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र का अस्पताल रोड, कर्बला रोड, फलमंडी रोड, आलूमंडी रोड, बहेलिया टोला रोड, मोतीपुर वार्ड-27 रोड, योगियामठ रोड, ओलियापीर रोड समेत अन्य कई सड़कें वर्षा की पानी से जलमग्न है नगर परिषद को नाला निर्माण के लिए आवंटित मोटी राशि यूँ ही बेकार पड़ा है और ताजपुरवासी को नाला नहीं बनने का दंश झेलना पड़ता है यह अन्याय है और इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी । माले नेता ने उक्त जलप्लावित सड़कों के किनारे वर्षात भर के लिए कच्चे नाले और फिर वर्षात बाद इसे ही पक्का नाला में तब्दील करने की मांग नगर प्रशासन एवं प्रखण्ड प्रशासन से की है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!