सड़क दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज
वैशाली: महुआ:-कन्हौली सरक दुर्घटना मामले में वादनी लालपरी देवी पति दुन्ना प्रसाद राय के आवेदन के अधार पर ट्रक jh17e6186 के चालक रामेश्वर प्रसाद पिता ब्रहमदेव प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वही वेलकुंडा चौक से आगे बिते कल ट्रक br 094 5286 के चालक द्वारा तेजी लपरवाही से ट्रक चलाकर साइकिल सवार सचिदानंद ठाकुर को ठोकर लगने से मृत्यु हो गयी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!