भारी मात्रा में पुलिस ने महुआ पौष शराब को किया नष्ट
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापामारी करके दो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए डाला गया महुआ पौष को भी नष्ट कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रामपुर, परसन टोला से पुलिस ने चार हजार महुआ शराब बनाने के लिए डाला गया पौष को नष्ट किया गया।
पुलिस ने रामपुर से शराब व्यवसाय कालीका सिंह को गिरफ्तार किया है। वहां से दो चूल्हा, तीन तसला, गैस सिलेंडर बरामद किया। नोखा से शराब के साथ प्रमिला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के खिलाफ करवाई में पुलिस मन 330 लीटर शराब बरामद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!