Breaking News

जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण


गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट

 जिला परिवहन पदाधिकारी वैशाली व गोरौल प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण के द्वारा लोदीपुर पंचायत के विभिन्न विद्यालयों सहित पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वरीय प्रभारी पदाधिकारी वर्ग कक्ष में बच्चों के साथ बेंच पर बैठकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठों का अनुश्रवण किया । इस दौरान बच्चों से कई प्रकार के विषय गत प्रश्न भी पूछे गए ।पदाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बच्चों ने बखूबी उत्तर भी दिया । मौके पर विद्यालय में स्थित पुस्तकालय कक्ष का भी निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा पुस्तकों का अवलोकन भी किया गया ।

 प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए पदाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय पोशाक में आ सके इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाए ।मौके पर उपस्थित मनरेगा कर्मियों को बाउंड्री के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाते हुए तत्काल गेट लगाने का भी निर्देश पदाधिकारी द्वारा दिया गया ।निरीक्षण के दौरान शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, विभा कुमारी ,रिंकू कुमारी देवी सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार उपस्थित थे । जबकि विद्यालय की शिक्षिका ज्योति भारती अवकाश पर थी ।वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने हर घर नल का जल का कनेक्शन विद्यालय में करवाने का निर्देश दिया । मौके पर मनरेगा कार्यालय के कर्मी राजीव कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!