Breaking News

तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक बाइक सवार को पिछे से मारी जोरदार टक्कर


गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी की रिपोर्ट

गोरौल सरैया मुख्य मार्ग गोरौल थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के निकट एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक बाइक सवार को पिछे से मारी जोरदार टक्कर । बाइक पर सबार महिला की घटना स्थल पर ही मौत मौत हो गई। 

पति जख्मी हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया गया । बताया गया है कि बेलसर ओपी क्षेत्र के रसूलपुर साइन गांव निवासी सुधाकर कुमार अपने 31 वर्षीय पत्नी सबिता कुमारी के साथ गोरौल क्षेत्र के पीरापुर गांव अपने साला के लिये लड़की देखने जा रहा था कि भटौलिया गांव के पास पीछे से एक हाइवा ट्रक संख्या - बीआर 0 20 - 9796 ने धक्का मार दिया जिससे बबिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पति जख्मी हो गया, 

घटना की सुचना गोरौल थाने को दिया गया , घटना की सुचना मिलते ही एएसआई राजेश पंडित घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरौल में भर्ती कराया ।

 जहां उसका इलाज चल रहा है । भाग रहे हाइवा को पुलिस ने पकड़ अपने कब्जे में कर थाने ले आई । कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!