76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर द्वारा किया गया झंडोत्तोलन
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 15.08.2022 को 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर कार्यालय प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास पुर्वक मनाया गया, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया तत्पश्चात उन्होंने वहां उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट एवं गाईड दल का निरीक्षण किये तथा उनके मार्च पास्ट की सलामी लिए।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने मंडल में विगत दिनों विकास एवं यात्री सुविधाओं की दिशा में किये गये कार्य प्रस्तुत किये ।
76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, विशेष योगदान हेतु ,75 वर्ष पुरा कर चुके, दस सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर द्वारा सम्मानित किया गया।
मंडल संस्कृतिक कला संगठन द्वारा अल्प अवधि के प्रस्तुति में देश भक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य नाटिका की झलकियां प्रस्तुत कर देश के लिए शहीद हुए लोगों बारे में बताया।
इस मौके पर महिला कल्याण संगठन, दानापुर की अध्यक्षा, संगठन की सदस्याओं के साथ मौजूद रहीं,साथ ही साथ श्री अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी तथा धन्यवाद ज्ञापन, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दानापुर मंडल कार्यालय के परिसर के पार्क में ग्रीन एनर्जी सोलर एनर्जी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (क्षमता - 2.5 KWP) का उद्घाटन किया गया।
विदित हो कि रेलवे की भूमिका देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रेलवे की इसी भूमिका को रेखांकित करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में रेल मंत्रालय द्वारा चुने गए 75 स्टेशनों में दानापुर मंडल के 02 महत्वपूर्ण स्टेशनों-पटना जंक्शन एवं आरा जंक्शन पर आजादी की रेलगाड़ी एवं स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस, शौर्य एवं प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदर्शित करने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान, त्याग एवं बलिदान का स्मरण, नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी ,गीतों, भाषणों एवं देशभक्ति नारों इत्यादि के माध्यम से किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने हेतु सभी रेलकर्मियों को राष्ट्रीय झंडा "तिरंगा" प्रदान किया गया। इस कड़ी में पटना एवं दानापुर में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम विशेष रूप में उल्लेखनीय है, जहाँ पर भारी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के दिन दानापुर मंडल के 15 स्टेशनों पर प्रदर्शनी आयोजित किया गया ताकि देश की युवा पीढ़ी उस दंश, विभीषिका एवं पलायन की मानवीय त्रासदी को जान सके तथा इतिहास से सीख सके कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा मानवीय सभ्यता के लिए अति महत्वपूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!