Breaking News

जिलाधिकारी ने की धान की रोपनी के प्रगति की समीक्षा


वैशाली: हाजीपुर :
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक कर जिले में चल रहे धान की रोपनी के प्रगति की समीक्षा की गयी । कल दिनांक 2 अगस्त को किये गये समीक्षा में जहाँ रोपणी 42 प्रतिशत बतायी गयी थी वहीं आज की समीक्षा में रोपनी 56 प्रतिशत बतायी गयी है । कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिनों की बारिश के बाद रोपनी में तेजी आयी है ।

सबसे अधिक रोपनी गोरौल प्रखंड में 77 प्रतिशत , चेहराकला में 69 प्रतिशत तथा सहदेई बुजुर्ग में 68 प्रतिशत दर्ज की गयी है । अन्य प्रखंडों में वैशाली में 61 प्रतिशत , पातेपुर में 58 प्रतिशत राघोपुर में 56 प्रतिशत रोपनी कर ली गयी है । उपलब्ध कराये गये आँकड़ों के अनुसार सबसे कम रोपनी हाजीपुर में 49 प्रतिशत तथा लालगंज में 49.74 प्रतिशत रोपनी हुयी । जिला में कुल 54 हजार हेक्टेयर में रोपनी का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध 2 अगस्त तक 30 हजार हे 0 से ज्यादे में रोपनी का लक्ष्य प्राप्त किया गया है । इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सलाहकार कृषि समन्वयक लगातार क्षेत्र भ्रमण करें और किसानों के सम्पर्क में रहें । किसानों को डीजल अनुदान के विषय में बतायें और उनसे अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें तथा डेली बेसिस पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करें । इस विषय में पूछने पर बताया गया कि अभी तक कुल 400 आवेदन प्राप्त चुके हैं इससे तेजी आयी है ।

 जिलाधिकारी ने कहा कम बारिश के कारण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा कृषि फीडर से 16 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है । किसान इसका लाभ उठायें । इसके अतिरिक्त डीजल अनुदान के लिए 29 जुलाई से ऑन लाईन आवेदन की व्यवस्था करायी गयी है । जिसके अनुसार डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए कुल क्रय किये गये डीजल पर 60 रूपया प्रति लीटर की दर से 600 रूपये तक प्रति एकड़ डीजल अनुदान दिया जाएगा । यह अनुदान अधिकतम आठ एकड़ के लिए प्रति किसान देय है । यह सुविधा गैर रैयत के लिए भी देय है । इस योजना का लाभ ऑन लाईन पंजीकृत किसान उठा सकते हैं । 

जिलाधिकारी के पूछने पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि 4 नलकूल को ठीक करा दिया गया है और आज संध्या तक 6 और नलकूप ठीक करा लिया जाएगा । जिससे 134 नलकूल कार्यशील हो जाएंगे । जिलाधिकारी के द्वारा तिरहुत नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता को आज ही उप विकास आयुक्त से मिलकर नहरों से गाद निकालने के लिए मनरेगा के तहत कार्य कराने का निदेश दिया गया । इसके लिए बैठक में ही जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त से फोन पर वार्ता भी की । बताया गया कि नहरों से वैशाली जिला के 10 प्रखंडों में पटवन का कार्य किया जता है । बैठक में उपस्थित एलडीएम को किसानों के लिए केंसीसी का लाभ दिलाने की बात कही गयी । समीक्षा में पाया गया कि 10 हजार से अधिक किसान केसीसी के तहत ऋण के लिए । आवेदन किये हुए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!