Breaking News

प्रखंड कार्यालय के गिरा सेलीग छज्जा बाल-बाल बचे कुर्था वीडियो

  • प्रखंड कार्यालय कई वर्षों से है जर्जर
  • वीडियो ने आवेदन देकर जिलाधिकारी से दूसरे भवन में कार्यालय संचालित करने की की थी मांग


कुर्था
अरवल, स्थानीय प्रखंड मुख्यालय का कई भवन इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है हालांकि विगत कई वर्ष पूर्व भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय के कई भवनों को छतिग्रस्त घोषित कर दी गई थी लेकिन आज भी उन क्षतिग्रस्त भवनों में प्रखंड के अधिकारी कार्य करने को विवश हैं हालांकि गुरुवार को उस समय अचानक प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय का सेलिंग का मलबा अचानक गिर गया जिसमें उक्त कार्यालय में मानो अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया हालांकि आनन-फानन में प्रखंड विकास पदाधिकारी किसी तरह अपने कार्यालय से भागकर खड़ा हुए समय रहते अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय से नहीं भागते तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता थाा। हालांकि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने बताया कि मैं अपने कार्यालय में कार्यों को अंजाम दे रहा था तभी अचानक कार्यालय के सेलिंग का मलवा अचानक मेरे कार्यालय में गिर गयाा।


 हालांकि किसी तरह अपनी जान बचाकर कार्यालय से बाहर भागा और किसी तरह उक्त घटना से बचा उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में भी अरवल जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से जर्जर कार्यालय को लेकर आवेदन दी थी आवेदन में हमने प्रखंड कार्यालय को अन्यत्र भवनों में शिफ्ट करने की मांग की थी लेकिन अब तक उस मामले में जिलाधिकारी द्वारा कोई अमल नहीं किया गया जिसके वजह से मजबूरन जर्जर भवन के कार्यालय में कार्य करने को विवश होना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!