महागठबंधन कार्यकर्ताओं की गोरौल स्थित गंडक निरीक्षण भवन में हुई मिलन समारोह
गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी की रिपोर्ट
वैशाली: गोरौल के गंडक निरीक्षण भवन में राजद के प्रदेश अपादा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामएकबाल सिंह यादव के अध्यक्षता मे महागठबंधन के मिलन समारोह कराया गया।
मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश सचिव मंजर आलम ने कहा है कि महागठबंधन के मिलन पर हम सभी को खुशी हैं । वहीं रामएकबाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे इस मिलन से विरोधियों को जलन होती है ।
मौके पर त्रिविक्रम सिंह ने कहा कि हम ऐसा कोई काम न करें जिस्से विरोधियों को कुछ कहने मौका मिले, राजद नेता हरिवंश पासवान ने कहा कि हम सब को मिलकर एक जुटता के साथ जात धर्म से उपर उठकर जमीन पर काम करना होगा अल्पसंख्यकों एवं पिछड़े अति पिछड़े से कंधा से कंधा मिलाकर चलना होगा तभी विकास होगा और महागठबंधन मजबूत होगा, गणेश सहनी ने कहा कि हम सबको धरातल पर काम करना होगा और महागठबंधन को मजबूत कर के 2024 का चुनाव सभी सीटों पर जीतना है, अजय कुमार राय,राज नन्दन सिंह, भगवान सिंह, मोहम्मद हफीज, रामजी सहनी, सुरेश राय, वैधनाथ सिंह, सहित अन्य शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!