समस्तीपुर प्रधान डाकघर परिसर में भारतीय डाक कर्मचारी संघ का रात्रि धरना सम्पन्न
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
समस्तीपुर // बुधवार को सुबह 09 बजे में समस्तीपुर प्रधान डाकघर परिसर में भारतीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा बीते मंगलवार शाम 06 बजे से प्रारम्भ धरना समाप्त हो गया l संघ के प्रमंडलीय सचिव राजाराम राकेश ने कहा कि भारतीय डाक विभाग में खाली पड़े सभी रिक्त पदों को भरने, पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने, प्रमोशन के आधार पर भरे जाने वाले सभी रिक्त पदों को भरने सहित कई मुद्दों को लेकर धरना आहूत किया गया l इसके पूर्व प्रमंडलीय सचिव ने डाकघर में नई पेंशन प्रणाली एवं निजीकरण की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने डाक विभाग बचत योजना में जमा राशि को आइपीपीबी में विलय करने की प्रस्ताव योजना का विरोध किया । उन्होंने बताया कि डाक कर्मचारियों के सामने अब करो या मरो जैसी स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि उनकी पूर्व की मांगों पर सहमति के बाद भी सरकार उसे लागू करने में सिर्फ टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना को निरस्त कर सरकार को तत्काल पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना करना चाहिए l धरना में संघ के पदाधिकारी हसन साजिद, राजाराम राकेश,अनिल राम,राम कुमार, अविनाश कुमार,नंद किशोर पासवान, संजय चौधरी, राकेश यादव , रवि आनंद आदि शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!