Breaking News

जिलाधिकारी ने लिया धान के रोपनी का स्थलीय जायजा


वैशाली: 
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा कार्यालय कार्य करने के बाद आज संध्या 4:00 बजे से धान की रोपनी का स्थलीय जायजा लिया गया और किसानों से मिलकर जरूरी जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी हाजीपुर प्रखंड के मनुवा पंचायत स्थित फूल्हारा इसहाक गांव गए। गांव जाने के क्रम में सड़क के बगल में कुछ लोग धान की रोपनी कर रहे थे। जिलाधिकारी ने गाड़ी रुक वाई और लोगों से मिलकर रोपनी के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी के पूछने पर लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रोपनी में तेजी आई है। अभी हम लोग 18 कट्ठा में रोपनी कर रहे हैं बाकी रोपनी का कार्य हो गया है ।मुहर्रम के बारे में पूछने पर उन लोगों ने बताया कि यहां मोहर्रम का पर्व सद्भाव के साथ मनाया जाता है और शांतिपूर्ण संपन्न होता है। जिलाधिकारी गांव में प्रवेश करने के बाद वार्ड संख्या 2 में गए और वहां सरकारी नलकूप का निरीक्षण किया। यहां पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई जानकारी रहने के बावजूद अनुपस्थित पाए गए जिस पर उनसे स्पष्टीकरण किया गया ।यहां पर कनीय अभियंता अर्चना कुमारी ने बताया कि नलकूप ठीक है और सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है ।यहां पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक भवन भी देखा और उसकी मरम्मत करा देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। यहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199 को भी जिलाधिकारी ने देखा और इसके चलने की जानकारी लोगों से प्राप्त की। इसी वार्ड के श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस गांव में रोपनी का कार्य लगभग पूरा हो गया है।लोग पायनियर किस्म का धान लगाए हैं जो कम पानी में भी होता है और अच्छा उपज देता है। आगे जिलाधिकारी पासवान टोला गए।यहां पर दो घरों की स्थिति बड़ी खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने श्री हरेंद्र पासवान,हिरामन पासवान एवं श्री सुरेंद्र पासवान को आवास योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया और अनुमंडल पदाधिकारी को इसे देख लेने की बात कही ।

यहां के बाद जिलाधिकारी गदाई सराय पंचायत के गदाईसराय गांव के वार्ड नंबर 13 में केले की खेती का जायजा लिया। यहां लगभग 20 एकड़ में केला की खेती की गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 25 किसानों ने केले की खेती की है।जिलाधिकारी के द्वारा केले के उत्पाद और बिक्री के बारे में पूछा गया और किसानों की सूची बनाकर कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से दी जा रही प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित कराने का निर्देश दिया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरुण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!