Breaking News

खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबने से हुई मौत



वैशाली संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट।

बिदुपुर  थाने के खजवत्ता गांव वार्ड 13 के एक ट्रैक्टर चालक की मौत खेत मे जुताई करने के दरम्यान ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई।घटना रविवार सुबह की है।घटना के बाद मृतक चालक के घर मे कोहराम मच गई।उसके बीबी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 मिली जानकारी के मुताबिक गांव का सन्तोष पासवान, पिता योगेश्वर पासवान गोबी के फसल के लिये ट्रैक्टर से खेत जोतकर तैयार कर रहा था।ट्रैक्टर अचानक पलट गई जिसके नीचे वह दब गया।गम्भीर अवस्था मे लोग उसे लेकर बिदुपुर अस्पताल पहुचे जहा से उसे रेफर कर दिया गया।हाजीपुर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।परिजनों ने पोष्टमार्टम कराने से मना कर दिया।बताया गया कि मृतक चालक के दो बेटे और दो बच्ची है।दोनो छोटे है और मृतक पर ही अपने घर का देखरेख का जिम्मेवारी था।आकस्मिक मौत के कारण उसके घर आफत टूट पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!