कोचहासा पंचायत में मनरेगा से 25 यूनिट 5000 पेड़ लगा
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी ( अरवल )कोचहासा पंचायत में जल जीवन हरियाली मनरेगा योजना के तहत 25 यूनिट 5000 वृक्षारोपण किया गया. उक्त आशय की जानकारी कोचहासा पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार चंद्रवंशी ने दी. रोजगार सेवक संजय कुमार ने बताया कि कोचहासा पंचायत में मुखिया के तहत 14 यूनिट यानी 2800 वृक्षारोपण किया गया .वही प्रखंड प्रमुख सह कोचहासा पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी के फंड से 11 यूनिट 2200 पेड़ लगाए गए. रोजगार सेवक ने बताया कि पंचायत के कृपा विगहा गांव के किसान अपने निजि जमीन में दो यूनिट 400 पेड़ लगाया. किसान को सरकार की ओर से अपने निजि जमीन में एक यूनिट 200 पेड़ को लगाने में मनरेगा के तहत दो लाख 50 हजार रुपए मजदूरी के रूप में देखरेख पटवन को लिए दिए जाएंगे.
वही सार्वजनिक स्थल पर एक यूनिट 200 पेड़ लगाने पर सरकार की ओर से ₹220000 रुपए दिए जाएंगे. रोजगार सेवक ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पेड़ को देखरेख एवं पटवन को लेकर वन पोषक को बहाल की गई है.वन पोषक को 5 वर्ष तक पेड़ों को निगरानी करने के साथ-साथ पटवन करना सुनिश्चित है . रोजगार सेवक ने बताया कि 48 मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड के अनुसार वन पोषक बहाल किया गया है. रोजगार सेवक ने बताया कि इमामगंज करपी रोड में शंकरपुर इमामगंज से कोचहासा गांव तक दो यूनिट चार सौ पेड़ मुखिया की ओर से लगाए गए. जिसकों देख रेख के लिए मुखिया ने मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड धारी विजय चन्द्रवंशी को रखा.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!