Breaking News

नामित शिक्षकों का पांच दिवसीय संकुल स्तरीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न



रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

सहदेई बुजुर्ग - बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशिक्षण एवं समग्र शिक्षा अभियान वैशाली के आदेश पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडीशन मॉड्यूल के कार्यान्वयन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कक्षा एक के नामित शिक्षकों का पांच दिवसीय संकुल स्तरीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया।बताया गया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चला।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य विद्यालय सुलतानपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर खैरी में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था।बताया गया कि मध्य विद्यालय सुलतानपुर में संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सुल्तानपुर एवं मध्य विद्यालय नयागंज जबकि उत्क्रमित मध विद्यालय रामपुर खैरी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर कैरियर व मध्य विद्यालय शाला के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।बताया गया कि मध्य विद्यालय सुलतानपुर में प्रशिक्षक कुमारी वैष्णवी एवं संजय कुमार राय ने एवं मध्य विद्यालय रामपुर खेड़ी में प्रशिक्षक पिंकी कुमारी और सुभाष कुमार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।मेंटर के रूप में क्रमशः सुभाष कुमार एवं माधुरी कुमारी ने एवं मुजफ्फर शोएब ने सहयोग किया।बताया गया कि चहक प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक एवं सामाजिक विकास में मददगार साबित होगा।चहक कार्यक्रम में बच्चों को सीखने के लिए नई-नई गतिविधियों से परिचय कराना जाना है।बच्चों को सिखाने में समझ का विकास करना है।शैक्षिक कार्य को रुचिकर बनाने,मानसिक क्षमता का विकास करने एवं बच्चों में कौशल का विकास करने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।लक्ष्य रखा गया है कि कक्षा एक से तीन के बच्चे एक मिनट में 45 से 60 शब्द समझ के साथ पढ़ सके।साथ ही जोड़,घटाव,गुणा की गणितीय क्रिया भी कर सके।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सतीश कुमार,अनिल कुमार,आशा कुमारी,दिलेर अली खान,रविंद्र राय,विनोद कुमार राय,रामबाबू पासवान,कंचन कुमारी,नीलकमल कुमारी,जितेंद्र कुमार,शिव कुमार,वैधनाथ प्रसाद सिंह,विनोद राय आदि सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!