कुलगुरू गणिनाथ जयंती के अवसर पर मधेसिया वैश्य परिवार द्वारा धूमधाम से पूजन किया गया
नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा रोहतास नगर परिषद नोखा में स्थित रामधनी शाह के मंदिर में मद्धेशिया बैश्य परिवार द्वारा कुलगुरू गणिनाथ जयंती के अबसर पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कुल गुरु की पूजा करते हुए प्रसाद का भी वितरण किया गया। इनमें मद्धेशिया बैश्य परिवार के सभी सदस्य उपस्थित होकर के अपने कुल गुरु की पूजा अर्चना धूमधाम से किया। इस मौके पर संजय कुमार भोला जी, प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्य महावीर शाह, मनीष कुमार ,मनोज कुमार, अयोध्या प्रसाद ,सहित नगर परिषद के कई गणमान्य व्यक्ति और गांव से भी उपस्थित होकर के लोगों ने पूजा अर्चना किया और प्रसाद का वितरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!