पत्रकार गोकुल यादव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने किया आत्म समर्पण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: बिते दिनों जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमुलतला के पत्रकार गोकुल यादव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पंकज यादव ने पुलिस प्रशासन के दबीश के कारण न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है । पुलिस अधीक्षक डाक्टर शौर्य सुमन जमुई ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया हे कि पत्रकार गोकुल यादव हत्याकांड में कुल छह नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमे तीन अभियुक्तों में बीरबल यादव , मुनेश्वर यादव एवं अजय यादव को पिछले 12 अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । इसके बाद एक अभियुक्त सरफराज अंशारी पुलिस दबाव में आकर सरेंडर कर दिया था । वहीं इस हत्याकांड में एक अभियुक्त योगेन्द्र यादव को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया था । पुलिस अधीक्षक जमुई ने बताया कि गोकुल यादव हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!