Breaking News

पति ने जंगल ले जाकर पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर किया हत्या

मृतका के मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या करने का आरोप 



सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट // चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में पति के साथ लकड़ी काटने निकली एक महिला का शव जंगल से बरामद हुआ है । मृतका की पहचान केवल नोढिया गांव निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी ललिता देवी 25 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस ने जंगल से शव को बरामद कर लिया है । मृतका के भाई गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत गईधाटांड गांव निवासी पिंटू राणा ने बताया कि रविवार की सुबह 4:00 बजे उनके दामाद और उनकी बहन जंगल में लकड़ी काटने के लिए घर से निकली थी , इसी दौरान जंगल में ही पति ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी बहन की हत्या कर दी और शव को जंगल में छोड़ कर फरार हो गया । जब देर शाम तक बहन अपने घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई , खोजबीन के दौरान जंगल से उसकी शव को

बरामद किया गया । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कारका जंगल से बरामद कर लिया । मृतका के भाई ने बताया कि पति दिनेश शर्मा एवं बहन ललीता देवी के साथ दहेज में मोटर साइकिल एवं नगद राशि की मांग को लेकर हमेशा झगड़ा होते रहता था । जिसे लेकर बहनोई के साथ पूर्व में पंचायत भी हुई थी । लेकिन अचानक बहनोई दिनेश शर्मा ने साजिश के तहत बहन को जंगल में ले जाकर हत्या कर दिया । ज्ञात हो कि मृतक ललीता देवी को तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं । चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

इधर पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!