Breaking News

सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार आम सभा का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल // विभागीय पत्रांक 5300 दिनांक 08 , 07 संयुक्त निबंध सहयोग समिति भागलपुर पत्रांक 508 दिनांक 20 , 07 2022 के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई के निर्देशन में वार्षिक आम सभा का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहियारी के प्रांगण में रविवार को दहियारी पेक्स अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद यादव के द्वारा सभी सदस्यों को सुचित करते हुए आम सभा का आयोजन किया गया । आयोजित इस आम सभा में पुरे वर्ष के आय और व्यय पर विचार विमर्श किया गया । इसके अलावा अंकेक्षण प्रतिवैदन पर अंकैक्षण लेखा विवरणी , अंकैक्षण प्रतिवेदन में प्रतिवेदित त्रुटियों का निराकरण तथा अनुपालन पर विचार , प्रतिवेदन के अनुसार शुद्ध लाभ के बंटवारे पर विचार , सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य पर चर्चा , राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को अवगत कराना , प्रबंध कारिणी द्वारा महत्वपूर्ण निर्णयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । साथ ही सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । इस आम सभा में प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अभिजीत कुमार , कार्यपालक सहायक पंकज कुमार तथा सदस्य एकलव्य कुमार यादव , प्रमोद कुमार यादव , नशीम अंशारी , मोहन बरनवाल , उर्मिला देवी , कंचन देवी , वार्ड नंबर पांच के पंचायत सचिव देवेंद्र गुप्ता के अलावा किसान बासुकी यादव , बंदुका यादव , कारु पासवान , रामशरण यादव , सत्यनारायण यादव , ब्रह्मदेव यादव , महादेव यादव , सरपंच प्रतिनिधि बिशुनदेव यादव , नीरो रजक , कुलो साह राजकुमार साह तथा वार्ड सदस्य मनोज यादव आदि सेंकड़ों लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!