बिजली समस्या से सैकड़ों लोग को पिछले 48 घंटे से जीना मुहाल
वैशाली: बिजली विभाग के कर्मचारियों पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के वार्ड संख्या 9 के चुड़ी पट्टी मोहल्ले के सैकड़ों लोगों पिछले 48 घंटे से जीना मुहाल हो गया है। घनी आबादी वाले इस मुहल्ले का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोग भीषण गर्मी एवं रात के अंधेरे में जी रहें हैं। विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि पातेपुर बिजली पावर सबस्टेशन के जेई फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। यहां के ट्रांसफार्मर की स्तिथि कई वर्षों से जड़ जड़ बनी हुई थी चौबीस घंटे में कमोबेश दो चार दफा ट्रांसफार्मर के फिउज उड़ ही जाते थे इसे कामधेनु समझ कर प्राइवेट मिस्त्री हल्का फुल्का मरम्मत कर बिजली बहाल कर जैसे ही यहां से निकलते की फीर ट्रांसफार्मर में कोई न कोई खराबी आ जाया करती थी अंत में वही हुआ ओवरलोड के कारण गुरुवार की अहले सुबह ट्रांसफार्मर जल ही गया परंतु विभागीय स्तर पर अब तक कोई सुध नहीं लिया गया है।
लोगों का कहना है की पिछ्ले कई वर्षों से यहां जर्जर ट्रांसफर को बदल कर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग विभाग से की गयी परंतु विभागीय उदासीनता का आलम यह रहा कि विभाग के पदाधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने की दिशा में पहल करना भी मुनासिब नहीं समझा। थक हार कर उक्त मुहल्ले का एक शिष्टमंडल स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान से शुक्रवार की सुबह मुलाकात कर विधायक को आपबीती सुनाई है। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के महुआ एसडीओ से फोन पर बात कर अविलंब उक्त स्थल पर ट्रांसफर लगाने के लिए कहां है। अब देखना है कि विधायक के द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी की कुम्भकरणी नींद कितने दिनों में खुलती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!