Breaking News

अमर्त्य आदर्श की सफलता से परिवार के लोगों में छाई है खुशी का माहौल


ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर लहराया परचम

अरवल:- ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर अरवल जिले के कुर्था निवासी अमर्त्य कुमार आदर्श ने 66 वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में सुबे में दसवां स्थान प्राप्त किया है पांचवीं बार में आमर्त्य को यह सफलता हासिल हुई है चौथे प्रयास में 63 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता पाई जिनमें उनका रैंक 156 था और वे अभी वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत हैं आमर्त्य दसवीं की पढ़ाई रामरतन उच्च विद्यालय कुर्था और बारहवीं की पढ़ाई शहीद कॉलेज से पूरी की सेना में 9 साल सेवा करने के बाद वर्ष 2016 में उनका चयन बैंक के प्रबंधन के रूप में हुआ लेकिन बैंक की नौकरी उन्हें रास नहीं आया और करीब 1 वर्ष में त्यागपत्र देकर दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए बड़े भाई यशवंत राकेश आईटीआई कॉलेज में कार्यरत हैं और दूसरे भाई जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है 


इनके पिता उमेश ठाकुर निजी शिक्षक एवं माता सीता देवी ग्रहणी है हालांकि आमर्त्य की सफलता को लेकर परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं है हालांकि उसके सफलता को लेकर कुर्था में इन दिनों खुशी का माहौल है खासकर आमर्त्य के घर में मानो इन दिनों दीपावली का नजारा देखने को मिल रही है उन्होंने कहा कि मेरा भाई आमर्त्य बचपन से ही मेधावी है वही आमर्त्य के पिता उमेश ठाकुर ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी खुशी का दिन है चुकी आज मेरे बेटे ने आज राज्य भर में सफलता का परचम लहराया है वहीं उन्होंने अपने पुत्र को निरंतर सफलता की भी कामना ईश्वर से की है

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!