Breaking News

जिला में रोपनी का 85 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त


वैशाली: हाजीपुर
:--जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में प्रतिदिन सुबह के 10:30 बजे जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य धान की रोपनी का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कराना है । आज की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 7 अगस्त की संध्या तक 85 प्रतिशत रोपनी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है । वैशाली जिला के सहदेयी बुजुर्ग में शत प्रतिशत , चेहराकला में 92 प्रतिशत , जन्दाहा में 89 प्रतिशत , गोरौल में 86 प्रतिशत रोपनी कर ली गयी है सबसे पीछे चल रहे प्रखंड हाजीपुर में भी 72 प्रतिशत रोपनी का कार्य पूरा किया गया है । 

वैशाली जिला में धान की रोपनी का 54 हजार हेक्टेयर में लक्ष्य रखा गया है जिसके विरूद्ध 46024 हेक्टेयर में आर्थात 85.23 प्रतिशत में रोपनी का लक्ष्य हाँसिल कर लिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि यूरिया की उपलब्धता सभी जगह सुनिश्चित करायी जाय तथा इस पर विशेष ध्यान दिया जाय कि इसकी कालाबाजारी न हो और रिटेलर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल न करें । तिरहुत नहर प्रोजेक्ट हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 16179 हे 0 में रोपनी का लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरूद्ध 82 प्रतिशत् लक्ष्य प्राप्त किया गया है । वहीं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा बताया गया कि पिछले छः दिनों में कुल 25 नलकूप ठीक कराकर पटवन के लिए उपलब्ध कराया गया है । इस प्रकार अब 143 नलकूप चालू स्थिति में आ गये हैं । अभी भी 201 नलकूप खराब हैं । जिला में कुल 344 नलकूप विधमान है । 

उन्होंने बताया कि 26 नलकूप के जिर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार करा कर विभाग की स्वीकृति के लिए भेजा गया है । इसके अतिरिक्त एक 115 पंचायतों में नलकूप के रख - रखाव की राशि पंचायतों को भेज दी गयी है । वर्षापात की समीक्षा के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि औसत वर्षापात से बारिश 41 प्रतिशत कम हुयी है । इस पर जिलाधिकारी के द्वारा मौसम के पूर्वानुमान के विषय में पूछने पर सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि अगले दो दिन तक बारिस की संभावना बनी हुयी है । इसके पश्चात् 18 अगस्त के बाद बारिस की संभावना बनेगी । बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी , कृषि अभियंता , जिला सहकारिता पदाधिकारी , जिला मत्स्य पदाधिकारी , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता लघुसिंचाई , कार्यपालक अभियंता गंडक नहर परियोजना हाजीपुर कार्यपालक अभियन्ता विद्युत उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!