Breaking News

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर समस्तीपुर में कार्यकर्ता एवं नेता जश्न मनाते हुए मनाई होली और दिवाली

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर




समस्तीपुर // बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर समस्तीपुर शहर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया , एक दूसरे को मिठाई खिला कर तथा अबीर लगा कर बधाई दिया l मौके पर गगनभेदी नारे लगाये गए तथा पटाखे भी फोड़े गए l

विज्ञापन

कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय से राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता खुशी मनाते हुए लोहिया आश्रम समस्तीपुर पहुंचे l जहां जद यू  जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी तथा बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय ने जुलुस में शामिल कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत मिठाई से किया l तदुपरांत लोहिया आश्रम में जद यू  जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना की संयुक्त अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने एक साथ टीवी पर पटना में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह को देखा l मौके पर एक दूसरे को मिठाई तथा अबीर से बधाई दिया गया l कार्यक्रम के अंत में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम गोलंबर के पास पठाखे जला कर ख़ुशी का इजहार किया l जदयू  जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना तथा माकपा नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी का अवसर है l नीतीश कुमार जी के अनुभव तथा तेजस्वी यादव जी के युवा जोश से बिहार में विकास की नयी गाथा लिखी जाएगी l सामाजिक न्याय की धारा और भी धारदार होगी  तथा कौमी एकता को मजबूती प्रदान होगी l बिहार पुनः अपने गौरवशाली इतिहास की ओर लौटेगा l मौके पर जद यू जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जद यू  के प्रधान महासचिव प्रोफेसर तकी अख्तर , राजद के वरीय नेता पी.पी.शर्मा , जितेन्द्र सिंह चन्देल, सत्यविन्द पासवान , शत्रुध्न यादव , रोशन यादव , अजय कुमार राय, प्रोफेसर सत्यनारायण राय, विजय कुशवाहा,दिनेश्वर राय, सूरज दास, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह , रघुनाथ राय, जद यू नेता कौशल कुशवाहा, धर्मदेव कुशवाहा, सुबोध कुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, अंजनी कुशवाहा, अनस रिजवान, तौहीद अंसारी, बिदेश्वर राय, शारीक रहमान लवली,  प्रमोद मिलिन्द, मनीष कुमार, कृष्णदेव पासवान, रामविनोद चौधरी, रज़ा अहमद, राजकुमार साह, शंकर साह, महेश ठाकुर, अखिलेश सिंह, ब्रजनंदन पासवान, देवेंद्र पाठक, अरुण पासवान, रामदेव महतो, रामनारायन मोले, रंजीत कुमार रम्भू , गंगा यादव , महेश राय, राधारमण सिंह, निलानंद झा , सरवर हुसैन तथा नईम खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे l

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!