Breaking News

बेलाही प्लस टू विद्यालय के जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं सैकड़ों छात्र- छात्राएं


          एमएसयू मिथिलावादी के कार्यकर्ता ने स्कूल का जाना हाल 

                    एमएसयू ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया आरोप

एचएम के ढुलमुल रवैया के कारण स्कूल टाइम में शिक्षक रहते हैं गायब


बीते शुक्रवार को एमएसयू मिथिलावादी की टीम  ग्रामीणों को साथ लेकर सुबह करीब साढ़े दस बजे स्कूल के जर्जर भवन समेत कई अन्य बातों की जानकारी लेने पंडौल प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बेलाही पहुँचे। 


जहाँ विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में नजर आया। वहीं,  स्कूल में कार्यरत इक्कीस शिक्षकों के वनिस्पत केवल सात शिक्षक विद्यालय में मौजूद दिखे। एमएसयू टीम के नेतृत्वकर्ता केशव कुमार ने जब स्कूल के एचएम से इस बावत जानना चाहा तो स्कूल के एचएम द्वारा बताया गया कि छः शिक्षक आकस्मिक अवकाश में हैं, कुछ शिक्षक बैंक के काम से गए हैं बाकी आते ही होंगे कहकर बात टाल गये। जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के संबंध में बताया कि पूर्व एचएम द्वारा निर्माण नहीं किये जाने के कारण राशि वापस चला गया। भवन के अभाव में जहाँ छात्र छात्राओं को खुले में बैठकर परीक्षा देनी पड़ती है। वहीं, बरसात के दिनों में स्कूल की स्थिति नारकीय हो जाता है। एमएसयू ने स्कूल प्रभारी से विद्यालय की समस्याओं का ब्यौरा लिखित में देने की मांग की है। एमएसयू के केशव कुमार ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि स्कूल टाइम में शिक्षक व्यक्तिगत कामों को लेकर गायब रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर है और भी कई अन्य समस्याएं स्कूल में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि  विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के निदान को लेकर सार्थक प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्कूल के एचएम से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर एमएसयू के केशव कुमार, मंजीत कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, अभिजीत कुमार, प्रदीप मंडल, ललन ठाकुर, विजय दास, ऋषि मंडल, जय प्रकाश मंडल, मनीष मंडल, सूरज मंडल, मुकेश कुमार, अनिल कुमार के अलावा दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!