अपराधियों ने नाबालिक गल्ला दुकानदार को पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
मिली जानकारी के अनुसार बखरी दोआ चौक पर गल्ला दुकान चला रहे उसी गांव के रघुनाथ राय के पुत्र 17 वर्षीय प्रशांत कुमार को बाइक सवार 7 से 8 की संख्या में आए अपराधियों ने कब्जे में ले लिया। उसे पिस्तौल के बट से प्रहार करते हुए घायल कर दिया। घटना पर जब लोग दौड़े तो तीन बाइक पर आए सभी अपराधी अपनी अपनी पिस्तौल से हवाई फायरिंग करते हुए पातेपुर की ओर निकल भागे। बताया जा रहा है कि सभी अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी। इधर घायल गल्ला दुकानदार प्रशांत कुमार को लोगों ने इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि घायल को चोटें आई है और उसे महुआ में ही इलाज किया जा रहा है। इधर सूचना पर पहुंची कटहारा ओपी की पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किया है। घटना का कारण बखरी दोआ चौक पर जन्माष्टमी मेला का विवाद बताया गया है। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को जन्माष्टमी मेला में आपसी विवाद हुई थी। जिसमें भुक्तभोगी और उसके छोटे भाई के साथ झगड़ा झंझट मैं अंजाम भुगतने का धमकी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि युवक ने चार नामजद और 5 अज्ञात पर घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया है। घायल युवक के द्वारा दिए गए बयान के बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है। उधर घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। जितने लोग उतनी बातें सुनने को मिल रही थी। घटना का कारण मेला में आपसी वर्चस्व और लफूआगिरी बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!