पातेपुर में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने का सपना विधायक के पहल पर पूरा होते दिख रहा
रिपोर्ट एहतेशाम पप्पू
पातेपुर में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने का यहां के लोगो का चिरप्रतीक्षित सपना स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन के पहल पर अब पूरा होते दिख रहा है। विधायक द्वारा विधान सभा मे मांग उठाने एवं संबंधित विभाग के तत्कालीन मंत्री द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद विभागीय स्तर पर कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी होने के पश्चात विधायक ने पातेपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक रौशन ने प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पुराने पशुपालन कार्यालय भवन को अस्थाई तौर पर रजिस्ट्री कार्यालय भवन के रूप में स्थापित करने के लिए चयनित किया।
पातेपुर भाजपा विधायक रौशन ने बताया कि पातेपुर के लोगो का काफी समय से मांग था कि पातेपुर में निबंधन कार्यालय खुले। इसके लिए उन्होंने विधान सभा मे मांग उठाने के पश्चात तत्कालीन संबंधित राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय से मिलकर पातेपुर में निबंधन कार्यालय की स्वीकृति दिलाई थी। मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के उपरांत विभागीय स्तर पर निबंधन कार्यालय स्थापित करने हेतु भवन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को पातेपुर के भाजपा विधायक रौशन ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर कई भवनों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कई भवनों को देखने के बाद विधायक ने स्थानीय लोगो की सहमति से प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पुराने पशुपालन चिकित्सा भवन का जीर्णोद्धार करा कर उक्त भवन में अस्थाई रूप से निबंधन कार्यालय स्थापित करने पर सहमति बनाई। इस संबंध में विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी तीन सितंबर तक निबंधन कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। जबतक निबंधन कार्यालय का अपना भवन नही बनकर तैयार होता है तबतक अस्थाई रूप में पुराने पशुपालन कार्यालय भवन को जीर्णोद्धार कराकर निबंधन कार्यालय स्थापित कराया जाएगा। पुनः जब भवन बनकर तैयार होगा तब निबंधन कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस मौके पर अमरेश पासवान, राम कुमार कुशवाहा अशोक कुमार, , कुंदन कुमार इंद्रजीत सिंह,विशेषवर भारती समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!