चहक प्रशिक्षण से चमक रहे शिक्षकों के चेहरे
हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड के प्रसिद्ध रामअवतार सहाय उच्च विद्यालय में चल रहे गैर आवासीय पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण में किए जा रहे रोचक और आनंददायी गतिविधी ने शिक्षकों के चेहरे चमक उठे।यह प्रशिक्षण सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रथम वर्ग के नामित शिक्षक,शिक्षिकाओं को दिया जा रहा है।प्रशिक्षण दो बैच में चल रहा है जिसमें चार संकुल के 40-40 शिक्षक, शिक्षिकाएं भाग ले रही हैं।इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को गतिविधी के माध्यम से बच्चों के अंदर संख्या,शब्द का ज्ञान और गुणात्मक व भावनात्मक विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।जो यहां से सीख कर अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को सिखाएंगे।
इस प्रशिक्षण में मेंटर अशोक पंडित, उपेन्द्र कुमार राय,प्रशिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी,कृति भारती,त्रिलोकी नाथ साह,राज कुमार राम व प्रतिभागी राम सुन्दर राम,मोहम्मद शाहनवाज अता, सुभाष चौधरी, रंजीत कुमार,त्रिवेणी साह,राकेश कुमार गुप्ता,रवि शंकर,अशोक रजक,सुरेश प्रसाद साह,सतीश झा,संतोष राउत,सूरज कुमार,श्याम कुमार,मुकेश कुमार,लाल बाबू राय,रेहाना खातून,शकीला खातून,पूर्णिमा कुमारी,मीरा कुमारी,उषा कुमारी,पुष्पांजली,शाकुंतला कुमारी,रंजना कुमारी,संजू कुमारी,सुनीता झा आदि शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित होकर ख़ुशनुमा माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।वहीं प्रशिक्षण का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन बाला सहाय ने निरीक्षण किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को चहक प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी।साथ में लेखा सहायक भोला पासवान भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!