Breaking News

सरकार बदलने पर मिठाई बांटकर मनाई गई खुशी


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा( रोहतास ) एनडीए गठबंधन को तोड़कर के यूपीए में जाकर के सरकार गठन के बाद पटाखे छोड़ते हुए मिठाई बाटी गई। राष्ट्रीय जनता दल के संगठन के पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाना के पास पटाखे छोड़े और खुशी जाहिर की। बताते चलें कि सरकार के मुखिया वही लेकिन मंत्रिमंडल का स्वरूप बदल गया। पहले एनडीए की सरकार कही जाती थी। अब यूपीए की सरकार कहीं जाएगी। जैसे हैं की खबर मिली तो राजद कार्यकर्ताओं ने थाने के पास मिठाई बांटते हुए पटाखे छोड़े और खुशी मनाई।  मौके पर जनता दल के सुरेंद्र शर्मा, वाहिद खान ,पिंटू यादव, संजय कुमार उर्फ भोला जी, संतोष कुमार, जगदानंद, सुनील दत्त, गुलाम गौस हाशमी, मुन्ना बैठा, बशीर अहमद, एनुल हक , राम नाथ सिह , सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!