मोहर्रम के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से निकला गया जुलूस
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से जुलूस निकाला गया।जुलूस में शामिल लोगों ने विभिन्न प्रकार के खेल दिखाए।इस दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे।इस संबंध में बताया गया कि मोहर्रम के अवसर पर महनार प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।बताया गया कि ताजिया के साथ निकाले गए इस जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी,तलवार आदि सहित अन्य पारंपरिक हथियारों के साथ खेल दिखाए।
महनार नगर क्षेत्र में बच्चा मोहर्रम अखाड़ा खरजम्मा पूर्वी वार्ड संख्या 1,इस्लामिया चांद अखाड़ा खरजम्मा वार्ड सनखता दो,तीन एवं चार,शाहंशाह अखाड़ा काजीबाग,सिपाही टोला,इस्लामिया अखाड़ा न्यू रोड वार्ड संख्या 11एवं 12,सदर अखाड़ा बाबू मोहल्ला वार्ड संख्या दस एवं अट्ठारह,बच्चा चांद नया टोला इस्लामपुर वार्ड संख्या 12 एवं 13,दो महल अखाड़ा प्यासा गली मदन चौक आदि की ओर से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया।इन ताजिया जुलूस का नेतृत्व क्रमशः खलीफा मोहम्मद फारूक,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद शमशाद,मोहम्मद कैफ,मोहम्मद लतीफ खलीफा,अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद अख्तर अंसारी ने किया।सभी अखाड़ों की ओर से निकाला गया जुलूस महनार मदन चौक पर अपने निर्धारित समय के अनुसार बारी-बारी पहुंचकर विभिन्न प्रकार के पारंपरिक हथियारों से लैस होकर खेल दिखाया।
मोहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके पंजियार के साथ ही महनार के प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह,अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह,नगर परिषद महनार के कार्यपालक पदाधिकारी जयकुमार,महनार थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह,पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार आदि सहित अन्य पुलिस बल के जवान तैनात रहे।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के साथ जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।इसके साथ ही महनार की विधायक बिना सिंह,पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह,राजद नगर अध्यक्ष मो0 आबिद हुसैन,छात्र नेता जया कामरान आदि ने लोगों को मुहर्रम की बधाई दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!