आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का हुआ आयोजन
वैशाली: महुआ प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज रसूलपुर ऊर्फ मधौल पंचायत में आज आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन स्थानीय सरपंच मोहम्मद मुस्लिम के दरवाजा पर किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया जावाहीर राय डॉ सुरेंद्र कुमार पासवान, सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष निराला आदि ने संयुक्त रूप से किया। कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के द्वारा गरीब गुड़बाओ को 500000 का इलाज कराने के लिए निशुल्क दिया जाता है । इस कार्ड से गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में किया जाता है । डॉ सुरेंद्र कुमार पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए बताया है कि गरीब तबके के लिए यह वरदान से कम नहीं है इसका लाभ लेना चाहिए और सरपंच साहब के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है इसे क्षेत्र की आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपना कार्ड बनवाएं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!