Breaking News

वार्षिक आम सभा में पैक्स की समस्याओं पर चर्चा की गई



नोखा से मंटू कुमार के रिपोर्ट

नोखा (रोहतास) सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिनमें की सोसाइटी के कार्यकारिणी एवं सभी सदस्य उपस्थित होकर के समस्याओं को रखा और अपनी अपनी बातों को रखा है । जिनमें की मॉडिहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अच्छेलाल सिह  की अध्यक्षता में बैठक रखा गया। कुरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह  और चनकी  पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह कदवा पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार शेरू की अध्यक्षता में बैठक की गई।  जिनमें कि किसानों की समस्या पर चर्चा की गई  किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा और जिनमें कहा कि पैक्स में खाद की कमी है और  लोगों ने सुझाव दिया और वार्षिक बैठक  में दिए गए सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर अमित कुमार, अयोध्या कुमार, कन्हैया कुमार ,नीतू कुमारी, रितु कुमारी, अनिल सिंह ,अविनाश कुमार ,राजू कुमार ,सुनील कुमार  सहित सभी लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!