निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने के लिए चलेगा अभियान:- जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण के साथ अपने कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक कर बताया गया कि निर्वाचक सूची को आधार लिंक किया जाना है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश प्राप्त है । (प्राप्त दिशा निर्देश की प्रति सभी उपस्थित महानुभावों को दिया गया) जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य आज 1 अगस्त 2022 के प्रारंभ हो रहा है और उसे 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार संख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचकों द्वारा प्रपत्र 6 ख का प्रयोग किया जाएगा। जिसे भरकर ऑन लाईन अथवा वीएलओ के माध्यम से ऑफ लाईन जमा कराना होगा । ऑन लाईन प्रक्रिया के अन्तर्गत निर्वाचक प्रपत्र 6 ख को एनवीएसपी अथवा वोटर हेल्प लाईन ऐप पर जाकर भरेंगे तथा अपने आधार संख्या से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर प्रमाणीकरण करेंगे। ऑफ लाईन प्रक्रिया में बीएलओ घर - घर जाकर आधार संख्या का संग्रहण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आधार संख्या उपलब्ध कराया जाना स्वैच्छिक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सितम्बर 2022 में दिनांक चार अठारह एवं पच्चीस सितम्बर को , अक्टूबर 2022 में दिनांक नौ एवं तेईस अक्टूबर को नवम्बर 2022 में छः एवं बीस नवम्बर को तथा दिसम्बर 2022 में चार एवं ग्यारह दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिला निर्वाचन शाखा से उपलब्ध कराये गये आँकड़ों के अनुसार जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2555 है । जिला में कुल 2558073 मतदाता हैं जिसमें 1367820 पुरुष मतदाता तथा 1190154 महिला मतदाता हैं । जिला में कुल 99 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जनता दल युनाईटेड के जिलाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र सिंह , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ० प्रेम सिंह कुशवाहा , भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री महेश प्रसाद राय , सीपीआई के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पटेल सीपीआई (माले) के श्री दीन बंधु प्रसाद , हम के जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द पासवान , बीएसपी के जिलाध्यक्ष श्री उदय कुमार एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!