स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल संसाधन एवं युवा मंडल विकास अभियान के तहत हुआ बैठक का आयोजन
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
समस्तीपुर // नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत में मेरी कॉम युक्ति मंडल बरगामा के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल संसाधन एवं युवा मंडल विकास अभियान के तहत सक्रिय करना बैठक का आयोजन किया । साथ ही जल शपथ एवं युक्तियों के बीच कैलेंडर वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष निशि कुमारी नेतृत्व युवा शक्ति क्लब मालीनगर के उपाध्यक्ष अंकित कुमार ने किया ।
![]() |
विज्ञापन |
मो० एजाज ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार के दिशा निर्देशानसार कल्याणपुर प्रखंड के हर पंचायत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बताया गया कि समय रहते जल संरक्षण नहीं किया गया तो जल संकट का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए समय रहते हुए जल का संरक्षण करें और पशु को नहाने के समय ,गाड़ी धोने के समय पानी को बर्बाद ना करें बरसात के पानी को इकट्ठा करें और पानी की एक-एक बूंद को बचाना होगा। मौके पर नंदनी कुमारी करीना कुमारी संगम कुमारी अंकिता कुमारी सोनम कुमारी मनीषा कुमारी प्रीति कुमारी चुलबुल कुमारी चांदनी कुमारी रीता कुमारी अंजली कुमारी प्रीति कुमारी पूजा कुमारी सविता कुमारी आदि लोग थे
मो० एजाज़
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, कल्याणपुर
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!