कलश यात्रा के साथ अष्टजाम हरिकिर्तन समापन
जमुई से चंद्रदेव बरणवाल की रिपोर्ट ,सोनो // चरका पत्थर थाना क्षेत्र के मोरबईया पहाड़ी पर स्थित ब्रह्म बाबा नामक प्रसिद्ध मंदिर में पिछले कई दिनों पुर्व से लगातार चल रहे अष्टजाम हरिकिर्तन का समापन शनिवार को कलश यात्रा के साथ किया गया है । सोनो प्रखंड पुर्वी भाग के जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव के नेतृत्व में रंग बिरंगी परिधानों में सजी सेंकड़ों कन्या कुमारी और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर मोरबईया मंदिर से पैदल कर्माटांड़ , खोंटवा , बिजैया तथा हथिया पत्थल के रास्ते पैदल चलते हुए बरनार नदी के संगम तट पर पहुंची , जहां पर मंदिर के पुजारी द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में पवित्र जल को भरकर पुनः वापस मोरबईया मंदीर लौटी । कलश यात्रा के दौरान सुसज्जित रथ के साथ शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने हरे राम संकृर्तन के साथ पैदल चल रहे थे । इस दौरान हरे राम हरे कृष्ण की गुंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!