तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने सड़क किनारे लगभग आधा दर्जन दुकान को रौंदते हुए एक होटल में जा घुस गयी, कई की मौत
वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग के बहुआरा चौक के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित लगभग आधा दर्जन दुकान को रौंदते हुए एक होटल में जा घुस गयी। इस बीच हाइवा की चपेट में आये तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर हजारों की संख्या में लोग जुट गए। हादसे की सूचना मिलते ही पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सको की टीम के साथ एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा तत्काल घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचाया जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर असपताल हाजीपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर बाद पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग स्थित बहुआरा चौक के पास ताजपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर चौक स्थित चार से पांच दुकान को रौंदते हुए एक होटल में जा घुसी इस बीच सड़क से गुजर रहे एक ई रिक्शा सवार पांच की संख्या में पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गया वही ई रिक्शा चालक पातेपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी मो0 क्यूम अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र मो0 मुबारक की मौत हो गई वही ई रिक्शा पर सवार एक महिला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के लस्कारा गांव निवासी मनीष चौधरी की पत्नी जगमाया देवी की मौत हो गई।वही एक होटल में बैठा बहुआरा गांव निवासी देवेंद्र सहनी का 17 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार भी ट्रक की चपेट में आकर रौंदा गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर एक साथ तीन लोगों की मौत एवं डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई। घटना के बाद लोगो ने महुआ ताजपुर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। घटना को लेकर पुरे प्रखंड क्षेत्र में अफरातफरी मच गया। लोग अपने की तलाश में भारी संख्या में बहुआरा पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!