Breaking News

फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने कर लिया अपनी इहलीला समाप्त


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

दैनिक लाइव न्यूज़ 24: मंगलवार की मध्य रात्रि गंदर पंचायत अंतर्गत कटावत गांव निवासी स्व: जवाहर प्रसाद माथुरी का द्वितीय पुत्र रिंकु माथुरी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली हे । इस संबंध में सोनो थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत बेला बथान गांव निवासी रिंकु माथुरी के ससुर स्व: गोवर्धन प्रसाद माथुरी का पुत्र शम्भु प्रसाद माथुरी के द्वारा एवं गंदर पंचायत के मुखिया सुनिल रविदास , सरपंच रंजीत पासवान तथा पंचायत समिति सदस्य चंद्रकिशोर राम सहित दर्जनों ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन सोनो पुलिस को सोंपी गई है । आवेदन में रिंकु माथुरी के साला शम्भु प्रसाद माथुरी ने कहा है कि विगत कुछ दिनों पुर्व से मेरे जीजा रिंकु माथुरी का दिमागी हालत ठीक नहीं चल रहा था एवं उनका इलाज रांची एवं पटना में चल रहा था । आगे लिखा गया है कि दिनांक 16 अगस्त 2022 मंगलवार की मध्य रात्रि को उन्होंने अपने से छत पर लगा लोहे की रिंग में प्लास्टिक का रस्सी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है ‌ , जिसकी जानकारी हमें मोबाइल के द्वारा

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!