SSB कमाण्डेन्ट मनीष कुमार के निर्देश पर, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने ,समाज के प्रबुद्ध लोगों, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, शिक्षक बंधुओं को बांटा तिरंगा।
जिला ब्यूरो चीफ बीरेंद्र कुमार
सिमुलतला में SSB कंपनी की 16 वीं बटालियन के कामन्डेन्ट मनीष कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृव में दर्जनों लोगों को भारत का तिरंगा दिया गया, बांटा गया।
जैसा कि आपको पता है SSB की नियुक्ति जब से बिहार के जमुई जिले में हुई है तब से नक्सलियों की कमर टूट गई है।
आपको1यह1भी1याद होगा की हमने SSB के डायरेक्टर जेनरल,डॉ S L THOUJEN, I G पंकज कुमार, DIG राकेश कुमार, ASP अभियान ओंकारनाथ जिले के भगवान महावीर की जन्मभूमि लछुआड़ में ,पिछले महीने आये थे और हमने उनसे साक्षात्कार लिया था।उन्होंने श्री thoujen ने कहा था कि SSB एबम अन्य बल मिलकर S P जमुई डॉ सौर्य सुमन के दिशा निर्देश में काम करतें है।और जमुई को नक्सलियों से मुक्ति1दिलाने की कोशिश जारी, शायद D G का बयान का ही असर हो सकता है कि दो बड़े नक्सलियों ने,जिसमे दोनों पर झारखंड सरकार ने इनाम घोषित किया था, आत्मसमर्पण किया था।
एक करुणा दी तो दूसरा,,,,,,, था,
आएदिन आप SSB के जबानों को सोशल एक्टिविटी में देखते ही होंगे।
आज भी SSB ने एक राष्ट्र हित मे काम किया
जिस तिरंगे की खातिर हमारे भारत के हज़ारों लाल ने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजादी दी।
आज उसी तिरंगे को सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, शिक्षकों को देकर देश प्रेम भर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!