Breaking News

आबकारी विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 14 शराबी के साथ 5 शराब कारोबारी को धर दबोचा , बाइक बरामद


बिक्रमगंज । आबकारी विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों से 14 शराबी के साथ 5 शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार , बाइक बरामद । जानकारी देते हुए अनुमंडल उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि काराकाट एवं नासरीगंज से शराब के नशे में धुत शोर-शराबा करते हुए 14 शराबी को गिरफ्तार किया गया । साथ ही दिनारा , काराकाट , बिक्रमगंज एवं धारूपुर से एक महिला कारोबारी सहित 4 यानी 5 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया । अनुमंडल उत्पाद निरीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि पांचों शराब कारोबारियों के पास से कुल मिलाकर 60 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक भी बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए कोविड-19 जांच के उपरांत सासाराम जेल भेज दिया गया ।



संझौली पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को धर दबोचा


बिक्रमगंज । संझौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के गेरुआ टोला से एक शराब कारोबारी को धर दबोचा । थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गेरुआ टोला से 20 लीटर देसी शराब के साथ बेचन चौधरी को गिरफ्तार कर कोविड-19 जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!