गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रिपोर्ट एहतेशाम पप्पू // पातेपुर थाने की पुलिस ने मद्यनिषेध विभाग को मिली गुप्त सूचना के आलोक में प्राप्त निर्देश पर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव से तीन लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस को दूरभाष पर मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा सूचना मिली कि पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव निवासी अकलू भगत की पत्नी उषा देवी द्वारा देशी चुलाई शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना मिपने पर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमरनाथ सिंह पुलिस बल के महिला जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस की गाड़ी के पहुंचते ही एक महिला तेजी से भागने लगी। महिला को भागते देख महिला पुलिस बल ने सक्रियता दिखाते हुए खदेड़कर भाग रही महिला को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा जब पकड़ी गई महिला के घर की तलाशी ली गई तो पुलिस ने उसके घर से एक गैलन में छुपाकर रखी तीन लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया। पुलिस पकड़ी गई महिला को बरामद शराब के साथ थाने ले आई। जहां महिला की पहचान अकलू भगत की पत्नी उषा देवी के रूप में हुआ। पुलिस गिरफ्तार महिला के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!