लंबी जद्दोजहद और संघर्ष के बाद आजादी के 75 वर्ष बीतने के बादलोगों को बिजली नसीब
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह सहदेई बुजुर्ग ,महनार // आखिरकार एक लंबी जद्दोजहद और संघर्ष के बाद आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद महनार नगर के वार्ड संख्या 21 देशराजपुर जंगलिया टोला के लोगों को बिजली नसीब हो गया।इस संबंध में बताया गया कि समाचार पत्रों में जंगलिया टोला में बिजली उपलब्ध नहीं होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने इसको लेकर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि जंगलिया टोला को बिजली उपलब्ध कराई जाए।जिसके बाद कनीय अभियंता जयवीर सिंह के निर्देशन में जंगलिया टोला के विभिन्न घरों में बिजली लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया।इस संबंध में कनीय अभियंता जयवीर सिंह ने बताया कि तत्काल 5 घरों में बिजली लगा दी गई है।शेष 100 घरों में बिजली लगाने का कार्य किया जाना है।जिसके लिए आवेदन लिया जा रहा है।बताया गया कि इसके पूर्व भी महनार बिजली विभाग के कनीय अभियंता जयवीर सिंह के नेतृत्व में हसनपुर दक्षिणी पंचायत के बहलोलपुर दियारा में भी बिजली पहुंचाई गई थी।यहां के लोग भी बरसों से बिजली का इंतजार कर रहे थे।उल्लेखनीय है कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी जंगलिया टोला में बिजली नहीं पहुंच पाया था।पूर्व में भी बिजली विभाग के अधिकारियों और महनार के प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके लिए प्रयास किया था।लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई थी।जिसके कारण जंगलिया टोला के लोग अंधेरों में रहने को विवश थे।जंगलिया टोला के लोग एक नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय में लगे बिजली कनेक्शन से अपने मोबाइलों को चार्ज करते थे।इसको लेकर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से पिछले सप्ताह समाचार भी प्रकाशित हुआ था।गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जब स्थिति विकट हुई तो नगर परिषद की ओर से रोशनी की व्यवस्था की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!