Breaking News

सरकार बदलते ही नागरिक सुविधाएं में आया भारी कमी


अरवल:
पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार बदले तीन सप्ताह हुआ है, इसका असर आम जनता पर पड़ने लगा है, पहले बिजली आपूर्ति बाइस घंटा रहता था वहीं बिजली आपूर्ति दस घंटा से भी कम हो रहा है, किसानो को यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ रहा वही बिचौलिया मालामाल हो रहा है, कृषि विभाग के अधिकारियों को पैकेट भरने लगा है, वही किसान बिजली के ताक में अपने खेतो में बैठ कर रात जगा कर रहे हैं। करपी प्रखण्ड मुख्यालय के नागरिकों को सप्लाई का पानी दस रोज से बंद पड़ा है, करपी मुख्यालय के नागरिकों पीने के पानी के लिए दिक्कत हो रहा है। गरीब- गुरबों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से पैसा मिला है तो नीतिश कुमार बालू के रॉयल्टी दोगुना कर दिए है, अब गरीबी को घर बनाने में बालू दोगुना पैसा से खरीदना पड़ेगा। बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री का ऐलान किया है कि, केवल मुसलमान को दस लाख रूपए कारोबार करने के लिए बिना ब्याज पर नीतिश कुमार की ओर से लॉन दिया जायगा, पहले करोबार के लिए सभी जाति समुदाय के लोगो को सरकार से लॉन दिया जाता रहा है, बदली हुई सरकार हिंदु समाज को सरकारी सुविधाएं से वंचित करना चाहता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!