Breaking News

आर्युवेद और योग से लोग रहेंगे निरोग:- आनंद चंद्रवंशी


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल: पतंजलि आर्युवेद एवं योग चिकित्सक के द्वारा करपी में निशुल्क रूप से गंभीर बीमारियों के रोगी को जांच शिविर लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों को निशुल्क रूप से जांच कर आर्युवेद का दवा का परामर्श दिया गया तथा विभिन्न रोगों का अलग अलग रोगियों को योग विधि का जानकारी दिया गया, मौके पर उपस्थित हरिद्वार के प्रशिक्षित आयुर्वेद चिकित्सक राधाकांत मिश्रा जी एवं योग चिकित्सक विमल जी द्वारा कहा गया कि आर्युवेद और योग चिकित्सा पद्धति से मानव का स्वास्थ ठीक हो सकता है, आज एलोपैथ चिकित्सा पद्धति से इलाज मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

 एलोपैथ दवा से यदि एक बीमारी ठीक होता है तो कई सूक्ष्म बीमारियों का जन्म होता है, वही आर्युवेद की दवा मूल बीमारी को जड़ से समाप्त कर देता है, साथ में कई सूक्ष्म बिमारी स्वत आयुर्वेद दवा की प्रभाव में आकर ठीक हो जाता है। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पूर्व जिला पार्षद सह पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र करपी के संचालक आनन्द कुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया गया था। पूर्व जिला पार्षद द्वारा कहा गया कि आर्युवेद एवं योग का शिवर अब बराबर लगाया जाएगा, और इसका प्रचार प्रसार गांव स्तर तक किया जायगा, आगे कहा गया कि स्वामी रामदेव बाबा का मिशन निरोग भारत का सपना को पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!